ब्राउज़र कैच को क्लियर करना


प्रिय ग्राहक

  •  इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग में किसी तरह की दिक्कत आने पर कैच मेमरी क्लियर करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाएँ

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5.0 व ऊपर के लिए

  •  ब्राउज़र के मेन्यूबार से  टूल  का चयन करें।
  •   इंटरनेट ऑप्शंस  चुनें।
  •   अस्थाई इंटरनेट फाइल्स  के अंतर्गत  डिलीट फाइल्स  पर क्लिक करें।
  •   एप्लाइ/ओके  पर क्लिक करें।
  •   ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें।

मोज़िला फायरफॉक्स 3.0 के लिए

  •   ब्राउज़र के मेन्यूबार से  टूल  का चयन करें।
  •   क्लियर प्राइवेट डेटा  पर क्लिक करें।
  •   अब टाइटल के तहत  निम्नलिखित को क्लियर
  •   क्लियर  प्राइवेट डेटा  पर क्लिक करें।
  •   ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें।

नेटस्केप नेविगेटर 4.7 के लिए

  •   ब्राउज़र के मेन्यूबार से  एडिट  का चयन करें।
  •   वरीयता  चुने।
  •   एडवांस्ड  शीर्षक के तहत  कैच  पर क्लिक करें।
  •   आगामी विंडो में  डिलीट मेमरी कैच पर क्लिक करें और  हाँ  कहें।
  •   सेटिंग्स को लागू करने के लिए  ओके पर क्लिक करें।
  •   ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें।

क्रोम 1.2 के लिए

  •   ब्राउज़र के मेन्यूबार  से रेंच मेन्यू पर  क्लिक करें।
  •   क्लियर ब्राउज़िंग डेटा  चुनें।
  •   टाइटल के तहत  निम्नलिखित मदों को मिटाएँ एम्पटी द कैच  को चुनें और अपनी पसंद के अनुसार सूची में दी गई अवधि से  क्लियर डेटा  चुनें (उदा. पिछले सप्ताह)
  •   क्लियर ब्राउज़िंग डेटा  पर क्लिक करें।
  •   ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें।

किसी भी तरह की समस्या आने पर आप हमें eseeadm[at]iobnet[dot]co[dot]in पर संपर्क करें।