इंटरनेट बैंकिंग सुरक्षा



हालाँकि इंटरनेट बैंक सुरक्षित हैं, तथापि एलर्ट रहना व इसके जोखिमों से अवगत होना ज़रूरी है। इण्डियन ओवरसीज़ बैंक में हम सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व देते हैं तथा यहाँ फायरवॉल, 128-बिट सेक्योर सॉकेट लेयर (एसएसएल) इनक्रिप्शन, वर्सन डिजिटल सर्टिफिकेट, वित्तीय लेनदेन हेतु द्विस्तरीय प्रमाणीकरण (पासवर्ड व पिन) जैसे सिक्योरिटी फीचर्स उपलब्ध हैं। हम अपने ग्राहकों को इसमें शामिल जोखिमों के प्रति व अपने ऑनलाइन बैंकिंग को सुरक्षित रखने हेतु समुचित उपाय जागरूक करना चाहेंगे। हमने यह भी सुना है कि कुछ धोखेबाज वित्तीय संस्थाओं के ग्राहकों को ईमेल भेजी रहे हैं। ये ईमेल वित्तीय संस्थाओं से भेजे गए प्रतीत होते हैं पर वास्तव में वे धोखेबाजों द्वारा भेजे गए होते हैं। इन ईमेलों में वित्तीय संस्थाओं के वेबसाइट से मिलते जुलते कुछ लिंक शामिल होते हैं जो लॉग-इन आइडी, पासवर्ड, पिन आदि जैसे ग्राहकों की गोपनीय सूचना की माँग करते हैं। ऐसे मेलों से सावधान रहें। बैंक ईमेल या वेबसाइट के ज़रिए आपके इंटरनेट बैंक के पासवर्ड व पिन, एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड की जानकारी की माँग कभी नहीं करता। यदि आपको ऐसा कोई मेल प्राप्त होता है, जिसमें आपके सेक्योरिटी ब्योरे माँगे गए हैं, तो उनका जवाब न दें। ईमेल्स में दिए गए हाइपर लिंक्स पर कभी क्लिक न करें। बैंक ऐसा कोई मेल नहीं करेगा। यदि आपको ऐसा कोई मेल मिलता है, कृपया ऐसे मेल्स हमें cppd[at]iobnet[dot]co[dot]in पर भेजें। इससे हमें धोखेबाजों को पकड़ने में मदद मिलेगी।

आप कुछ सावधानियाँ बरत सकते हैं। :

  •  स्पैम ईमेल से बचें, उनमें वायरस या बैंक की तरह दीखने वाले किसी झूठे वेबसाइट का लिंक हो सकता है। इसका लक्ष्य लॉग-इन आइडी, पासवर्ड, पिन आदि जैसे आपके गोपनीय डेटा को जानना हो सकता है।
  •  लॉग-इन आइडी, पासवर्ड, व पिन जैसे व्यक्तिगत ब्योरों को गोपनीय रखें। नियमित आधार पर पासवर्ड व पिन बदलते रहें। इन्हें बैंक के कर्मचारियों को भी न बताएँ।
  •  अपने पासवर्ड के लिए अंको व अक्षरों दोनों का प्रयोग करें।
  •  खाते को नियमित तौर पर चेक करते रहें।
  •  खाते के प्रिटआउट को संभालकर रखें। उसे कहीं भी यूँ ही न छोड़ दें।
  •  लॉग-इन व लॉग-आउट सही रूप से करें।
  •  ब्राउज़र में वेबसाइट का पता जाँच लें। इसे बैंक का होना चाहिए। (http://www.iobnet.co.in) यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक नाम के कई झूठे साइट्स भी हो सकते हैं, जो प्रयोक्ता के आइडी व पासवर्ड को कैप्चर कर सकते हैं।
  •  लॉग-इन लिंक पर क्लिक करने के बाद यह जाँच लें कि पते की शुरुआत http:// से हो रही है।
  •  पैडलॉक सिस्टम को हमेशा नीचे स्टेटस बार में चेक करें। इससे पता चलता है कि कनेक्शन सुरक्षित है। इसपर क्लिक करने पर आप आश्वस्त होंगे कि आप इण्डियन ओवरसीज़ बैंक की वेबसाइट से कनेक्टेड हैं।
  •  शेयर्ड कंप्यूटर (साइबर कैफे आदि में) इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग से बचें। इससे आपकी जानकारी के बिना कंप्यूटर में चल रहे कुछ प्रोग्रामों के द्वारा कीस्ट्रोक्स (आपके लॉग-इन आइडी व पासवर्ड) की जानकारी बाहर जाने का खतरा हो सकता है।
  •  लॉगिंग-इन के तुरंत बाद प्रदर्शित अपने अंतिम लॉग-इन की सूचना को जाँच लें।
  •  अतिरिक्त सावधानी के लिए व्यक्तिगत फायरवॉल सॉफ्टवेयर खरीदने पर विचार करें।
  •  निजी कंप्यूटर में सक्रिय ऐंटीवायरस/ ऐंटीस्पाइवेयर सॉफ्टवेयर का अद्यतन हुआ है?
  •  परिचालित सिस्टम व ब्राउज़र के लिए नवीनतम सॉफ्टवेयर अपडेट्स प्रतिष्ठापित करें। आपके द्वारा प्रयुक्त सॉफ्टवेयर के वेंडरों द्वारा ज़ारी नवीनतम सुरक्षा बुलेटिनों की जानकारी रखें।