हमें अपने सामूहिक एवं व्यक्तिगत इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों के लिये विश्व की सबसे सुरक्षित तकनीक पीकेआई (लोक कुंजी आधारभूत संरचना) को प्रारम्भ करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है।
अपने बैंकिंग अंतरणों को एक स्तर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिये अपने डिजिटल प्रमाण पत्र पंजीबद्ध कराएँ।
आपका प्रमाण पत्र हमारे सर्वर में दर्ज हो जाएगा, जिसके उपरांत आपको एक सूचना मेल आपके द्वारा दिये मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
आपके डिजिटल प्रमाण पत्र एक उपकरण ई टोकन द्वारा संरक्षित होंगे ।

डिजिटल प्रमाण पत्र निम्नलिखित प्रमाणकर्ता अधिकारियों में से किसी से क्रय किया जा सकता है- :
अपने प्रमाण पत्र पंजीकृत करने के चरण :
अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें (कॉर्पोरेट/ व्यक्तिगत लॉग इन)
“Accounts” मेनु से “Register your digital certificate” पर क्लिक करें।
प्रमाणित कर्ता अधिकारी का चयन करें( प्रमाणपत्र दाता) एवं अपने प्रमाण पत्र अपलोड करें।

बैंक को लाभ
इस बात की निश्चिंतता कि आपकी पूंजी आपके द्वारा ही संचालित की जा रही है न कि किसी हैकर द्वारा।.

आपको लाभ
चूँकि खाते में लॉग इन होने के लिये उपयोगकर्ता द्वारा भौतिक ई टोकन की आवश्यकता होगी अतः आपके इंटरनेट बैंकिंग में किसी हैकर द्वारा हैकिंग असंभव होगा।
यहाँ तक कि यदि आपका यूज़रनेम या पासवर्ड भी किसी को पता चल जाए तो भी किसी अन्य उपयोगकर्ता द्वारा आपके खाते में बिना ई टोकन के लॉग इन नहीं किया जा सकता।
आपके लॉग इन की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिये आपके ई टोकन से आपके प्रमाण पत्रों के द्वारा आँकड़े डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किए जा सकते हैं

अलादीन ई टोकन प्रतिष्ठापन ड्राईवर
ई टोकन ऑटो रन पैकेज (ई टोकन ऑटो रन पैकेज डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें)
(ई टोकन ऑटो रन पैकेज डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करेंWindows 2003,XP,Vista,7 - 32bit
(ई टोकन ड्राईवर डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें)Windows 98,2000
(ई टोकन ड्राईवर डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें)Windows 7,Vista - 64bit
(ई टोकन ड्राईवर डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें)