ग्राहक जागरूकता टिप !

    भाषा का चयन करें

निम्नलिखित बातें किसी के साथ भी साझा न करें :

  •   इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन आइडी, पासवर्ड, पिन
  •   वीज़ा पासवर्ड द्वारा सत्यापित डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड सं., पिन, सीवीवी
  •   ई-मेल, फोन कॉल, वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से मांगी गई खाता संख्या, ग्राहक आइडी, ई-मेल आइडी, ई-मेल पासवर्ड, मोबाइल नंबर

जानबूझकर या अनजाने में फोन या किसी अन्य फिशिंग साइट के ज़रिए लॉग-इन आइडी, पासवर्ड व पिन बताने वाले या फिशिंग एप्लिकेशन को डाउनलोड करने वाले आइओबी के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि वे अपना पासवर्ड/ पिन तत्काल बदल लें।

बैंक आयकर रिफंड आदि जारी करने के लिए एसएमएस /लिंक कभी नहीं भेजेगा, इस प्रकार के धोखाधड़ी पूर्ण लिंक / एसएमएस पर कोई प्रतिक्रिया न दें ।

आइओबी अपने ग्राहकों से उनके ब्योरे माँगने के लिए न तो कोई ईमेल भेजता है न ही कोई फोन-कॉल करता है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अपने इंटरनेट बैंकिंग व एटीएम कार्ड के ब्योरे किसी को भी फोन या ईमेल या किसी अन्य माध्यम से न बताएँ।

जारी रखें बटन को क्लिक कर उपरोक्त शर्तों पर अपनी सहमति दर्ज़ करें ।


नोट: आईओबी इंटरनेट बैंकिंग इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम, सफारी और मोज़िला फायरफॉक्स जैसे ब्राउज़रों के नवीनतम संस्करणों के साथ अच्छी तरह से काम करती है